सह्याद्रि नगर 'बी' वाशीनाका में एक युवक की निर्मम हत्या:- सूत्र
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ परफेक्ट 24 मुंबई - दिलीप सोनवणे
चेम्बूर वाशीनाका मुंबई
सह्याद्रि नगर 'ब' में एक युवक की निर्मण हत्या का मामला सामने आया है। आर सी एफ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक ६/८/२०२१ को इस घटनेको अंजाम दिया गया सूत्र।
घटना की सूचना मिलते ही आर सी एफ पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आई और घटना स्थल पर पोहोच कर ३० वर्षीय युवक सुनील सोनवणे के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। सूत्रों की माने तो ये घटना आपसी पुराणी दुश्मनी के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस इस घटने को गम्भीरता से जाँच कर रही है ।
0 Comments