मुंबई:- लक्ष्मी नगर वासीनाका वार्ड क्रमांक 155 की सार्वजनिक शौचालय की हालत गंभीर।
मुंबई से सारिका की रिपोर्ट (न्यूज़ परफेक्ट 24)
चेम्बूर मुंबई -74
लक्ष्मी नगर वार्ड क्रमांक -155 वासीनाका में सार्वजनिक शौचालय की हालत गंभीर है। शौचालय जर जर हालत में है। हमारे सवांदाता ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री असलम शेख के साथ लक्ष्मी नगर शौचालय का जायजा लिया जो बिलकुल जर जर है । यहाँ के रहिवासी ने बताया की काफी दिनों से ये शौचालय बंद होने के कारण महिला , बच्चे , बूढ़े ये लोग बाहर शौच करने पर मजबूर है। लोग परेशान है। इसकी जानकारी स्थानिक नगर सेवक व बी . एम् .सी . एम् पच्छिम विभाग के अधिकारी को पत्र द्वारा अवगत करने के बाद अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ आखिर कब तक यहाँ के रहिवासी इस परेशानी का सामना करेंगे।
जब हमारे संवादाता ने स्थानिक आमदार श्री प्रकाश फातरपेकर साहब से बातचीत की तो उन्होंने २-३ दिनों के अंदर इस शौचालय के कार्य को सुरु करने का आश्वासन दिया और कहा की , हम इस शौचालय के कार्य का उद्घाटन कर काम चालू करवाने वाले है। जब तक हम इस विधानसभा मैं है चेम्बूर विधानसभा के रहिवासियोंको किसी बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है। ऐसी कोई भी परेशानी हो या आप का कोई भी काम हो आप हमसे संपर्क कर सकते है और हम तुरंत उस पर एक्शन करेंगे।
1 Comments
Thanks news prefect 24
ReplyDelete