Maharashtra:- गणेश विसर्जन को लेकर आर सी एफ पुलिस के द्वारा आशीष तालाब पर कड़े सुरक्षा का इंतजाम!

Maharashtra:- गणेश विसर्जन को लेकर आर सी एफ पुलिस के द्वारा आशीष तालाब पर कड़े सुरक्षा का इंतजाम! 



न्यूज़ परफेक्ट 24 ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई

 चेम्बूर मुंबई के वाशिनाका विभाग में गणेश विसर्जन को लेकर आर  सी एफ पुलिस आशीष तालाब पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ दिखाई दिया जिसमे आर सी एफ के वरिष्ठ  पुलिस निरीक्षकऔर  उनकी टीम आशीष तालाब का जायजा लेते हुए दिखे।  विसर्जन करने आने वाले भक्तो के स्वागत व सुरक्षा के इंतजाम में आर सी एफ पुलिस जुटी  हुई है।  यहाँ पर दो दो पंडाल लगाया है जिससे की आने जाने वाले गणेश  भक्तो को किसी तरह की परेशानी ना हो उसको ध्यान में लेते हुए आर सी एफ पुलिस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये।  



Post a Comment

0 Comments