गढ़पुरा के हरिगिरि धाम मंदिर के अंदर गैस सिलेंडर से लगी आग से कई दुकान जलकर राख !

गढ़पुरा के हरिगिरि धाम मंदिर के अंदर गैस सिलेंडर से लगी आग से कई दुकान जलकर राख !


Begusarai News perfect 24.

ज्ञात खबर के अनुसार, हरिगिरि धाम मंदिर परिसर के होटल में ग्राहक खाना खा रहे थे कि अचानक गैस सिलेंडर से आग की लपटें उठी। वहीं पर पूरी छान रहे दुकानदार सबकुछ छोड़ कर भागे। ग्राहक भी अपना जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।

मिनटों में ही हाहाकर मच गया। एक-के-बाद एक दुकान में आग पकड़ती चली गयी। 

मंदिर के कार्यालय नजदीक पहुंच कर ही आग पर किसी तरह काबू पाया गया।आग पर काबू पाए जाने वक्त तक अग्निशमन की गाड़ी नही पहुँच पाई थी। 


बताते चलें कि गढ़पुरा प्रखण्ड में पंचायत चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है, जिस वजह से काफी भीड़-भाड़ था। भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि इतनी भीड़-भाड़ में भी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है।

Post a Comment

0 Comments