चेम्बूर वाशिनाका वार्ड क्रमांक १५५ शरद नगर में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य आमदार श्री.फातरफेकर साहब ने उद्घाटन कर कार्य शुरू कर दिया।
मुंबई चेम्बूर न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट।
चेम्बूर के वाशिनाका शरद नगर वार्ड क्रमांक १५५ विभाग में सार्वजनिक शौचालय कई सालोंसे जर जर हालत में था। यहाँ के रहिवासी महानगर पालिका , स्थानिक नगर सेवक व विभागीय अधिकारी के पास चक्कर लगाकर तंग आ गए थे। लोग काफी त्रस्त हो चुके थे और अपने आप को लाचार और निराश महसूस कर रहे थे। इस विभाग के रहिवासियों ने कई बार पत्रव्यवहार द्वारा महानगर पालिका एम. पच्छिम विभाग को इस शौचालय के हालत के बारे में अवगत कराया लेकिन इसपर किसीने ध्यान नहीं दिया।
जब इसकी जानकारी शिवसेना शाखाप्रमुख श्री . संजय नरसिंह राठोड साहब वार्ड क्रमांक १५५ को मिली तो उन्होंने स्थल निरिक्षण कर शौचालय के कार्य को अपने जिम्मे पर लेकर स्थानिक आमदार के साथ वार्ताकर इस विभाग के लोगों की परेशानी को आमदार श्री. फातरफेकर साहब के प्रकाश में लाया। स्थानिक आमदार ने तुरंत इसपर कार्य शुरू कर दिया और इसी संदर्भ में उन्होंने सार्वजनिक शौचालय के कार्य निर्माण का उद्घाटन किया। यहाँ के रहिवासियोंने अपने आमदार का धन्यवाद किया। अब यहाँ के रहिवासियों को बड़ी रहत मिलेगी।
0 Comments