बृहन्मुम्बई महानगर पालिका सहायक आयुक्त एवं पश्चिम विभाग में महिला बचत गट के लिए एक बाजार का आयोजन किया गया।
चेम्बूर मुंबई न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट।
जेंडर बजेट अंतर्गत महिला व बालकल्याण एवं केंद्र व राज्यशासन पुरस्कृत महिला बचत गट द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर बाजार का आयोजन किया गया था, जिसमे उपस्थित आदरणीय प्रकाश फातरफेकर साहब चेम्बूर विधानसभा व बी एम् सी के वरिष्ठ अधिकारी एवं महेंद्र हेमराजी भगने समाज विकास अधिकारी समुदाय संघटक एवं पश्चिम विभाग व एल विभाग मौजूद थे। लोगो ने काफी उत्साह के साथ इस बाजार में हिस्सा लिया और दिवाली के शुभ अवसर पर खाद्यान सामग्री व इत्यादि सामान की खरीददारी की। महानगर पालिका के अधिकारीयों के द्वारा महिला बचत गट विभाग के महिला को इस बाजार को लाभ मिला।
0 Comments