पूर्णिया में सत्तू का आनंद लेते हुए अभिनेता Gurmeet Choudhary

पूर्णिया में सत्तू का आनंद लेते हुए अभिनेता Gurmeet Choudhary 



भागलपुर जिले के नौगछिया के जयरामपुर निवासी गुरमीत के पिता सीताराम चौधरी एसएसबी के डीआईजी सेक्टर हेडक्वार्टर पूर्णिया में फिल्ड आफिसर पद पर कार्यरत हैं।

गुरमीत ने टीवी के पर्दे पर धारावाहिक कुमकुम से कदम रखा। इसके बाद रामायण, गीत हुई सबसे परायी और पुनर्विवाह इनकी चर्चित धारावाहिक रही। डांस शो झलक दिखला जा में ये पूरे भारत में प्रथम रहे। गुरमीत के बड़े भाई डा. एडी चौधरी पूर्णिया में अपनी निजी क्लीनिक चला रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments