Maharashtra:- मुंबई गोरेगाव में न्यूज़ परफेक्ट २४ की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार रॉयल पाल्म, आरे कॉलनी रोड के निकट पेड़ असुरक्षित हालत में , आने जाने वाले लोगों पर गिरने की आशंका।

Maharashtra:- मुंबई गोरेगाव में न्यूज़ परफेक्ट २४ की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार रॉयल पाल्म, आरे कॉलनी रोड के निकट पेड़ असुरक्षित हालत में , आने जाने वाले लोगों पर गिरने की आशंका।



 

मुंबई, संवाददाता सारिका की रिपोर्ट के अनुसार,   न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट में पाल्म , आरे कॉलनी रोड की हालत जर जर । रोड पर बड़े बड़े खढ्ढे। भारी भरकम वाहनों से दुर्घटना होने की आशंका है। रोड के निकट भारीभरकम पुराने बड़े बड़े पेड़ असुरक्षित अवस्था में है। कभी भी किसी भी वाहन या व्यक्ति पर गिरने की आशंका है ।   यहाँ के महानगर पालिका अधिकारी, वनविभाग अधिकारी, स्थानिक नगर सेवक, स्थानिक आमदार व यहाँ के जनप्रतिनिधि को इस पेड़ व रोड का निरिक्षण करते हुए लोगों के जीवन को बचाने हेतू व वाहनो की दुर्घटना को रोकने हेतू पेड़ व रोड की समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments