अशोक नगर वासिनाका आर ,सी ,एफ थाना अंतर्गत चेम्बूर मुंबई में 21 वर्षीय आकांशा खरटमोल की बेरहमी से हत्या।
चेम्बूर मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट 24 की रिपोर्ट ,
अशोक नगर वासिनाका आर सी एफ थाना अंतर्गत 21 वर्षीय आकांशा की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया सूत्रों की माने तो जब आकांशा दिनांक 10/11/2021 को सुबह 9:30 को घर से अपने काम के लिए बाहर निकली और रिक्शा में बैठ कर काम के लिए जा रही थी। तभी अचानक अक्षय नामक व्यक्ति ने उस का पीछा किया और घर से थोड़ी दूरी पर रिक्शे को रोक कर रिक्शे से युवती को खींच कर बाहर निकाल कर धारदार हथियार से युवती के सर पर लगातार बारह बार हमला किया जिस से युवती के सर से खून निकलने से युवती की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हत्यारे ने आर सी एफ पुलिस थाने जाकर खुद को आत्मसमर्पण कर दिया, मालूम हुआ की युवक युवती का पूर्व पति था।
0 Comments