आर सी एफ पुलिस ठाणे के पुलिस कर्मी ने रक्त दान किया रक्त दान जीवन दान!

आर सी एफ पुलिस ठाणे के पुलिस कर्मी ने रक्त दान किया रक्त दान जीवन दान! 



न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट 


आज दिनांक १२'०८'२०२२ को आर सी एफ पुलिस ठाणे के पुलिस कर्मी द्वारा पल्लवी ब्लड बैंक व केयर वेल हॉस्पिटल के सहयोग से आर सी एफ पुलिस ठाणे में रक्त दान किया गया आर सी एफ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री बाला साहेब श्रीहरि गौटे व उन के सभी अधिकारी ने रक्त दान किया ! रक्त दान जीवन दान है आर सी एफ पुलिस हमेशा लोगो की सेवा में कुछ न कुछ अच्छा काम करती है इस रक्त दान शिविर में ७५ पुलिस कर्मी ने रक्त दान किया मुंबई पुलिस के इस रक्त दान से उनलोगो को जीवन दान मिलेगा जो कभी किसी कारण आपातकालीन समय में जिंदगी मौत से लड़ते है ऐसे में इन पुलिस कर्मी का रक्त लोगो को एक नई जीवन प्रदान करेगा! 



Post a Comment

0 Comments