आर सी एफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मोबाइल चोर सोनू मुबारक खान गिरफ्तार !

आर सी एफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मोबाइल चोर सोनू मुबारक खान गिरफ्तार ! 



चेम्बूर मुंबई 

काफी दिनों से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाला सोनू मुबारक खान को आर सी एफ पुलिस ने केयर वेल हॉस्पिटल के पीछे  लक्ष्मी नगर काली बस्ती से गिरफ्तार कर लिया इस आरोपी के पास से पुलिस ने कई कीमती मोबाइल व नकद रुपया भी बरामद किया! आर सी एफ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री बाला साहेब श्रीहरि घावटे व उनकी टीम ने कड़ी मुसक्कत के बाद इस आरोपी को गिरफ्तार किया वासिनाका में लोग मोबाइल चोर से काफी परेशान थे सोनू मुबारक खान व उसके साथीदार को धारा ३८० के तहत गिरफ्तार किया 

१) श्री बालासाहेब श्रीहरि घावटे

 2) गुन्हे पोलीस निरीक्षक ज्ञानेश्वर गावशेते

3) गुन्हे प्रकटीकरण अधिकारी सपोनी किरण मांढरे

4) पोलीस हवालदार क्रमांक 960617/ विजय घोगरे

5)पोलीस नाईक क्रमांक 060543/ चंद्रकांत खैरे

6)पोलीस शिपाई क्रमांक 113385/ गिरीधर कुथे

7)पोलीस शिपाई क्रमांक 130284/ संकेत राऊत

8)पोलीस शिपाई क्रमांक 140177/ सुदाम सानप

इन सब की कठिन प्रयाश से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया 

मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments