मुंबई के बोरीवली वेस्ट के साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत अचानक से गिर कर पल भर में जमीदोश हो गया !
मुंबई:
महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के बोरीवली वेस्ट के साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत गिर कर पत्ते की तरह विखर गई हादसे के बाद अफरा तफरी मच गया। कई फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची! राहत बचाव का काम चल रहा है। बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल हादसे में घायल या मृतकों की संख्या अभी सामने नहीं आई है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे राहत दलों को रेस्क्यू काम में लगाया गया है।
मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट 24 की रिपोर्ट
0 Comments