बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार : जब गुजरात के सिंहवाड़ा में दोषियों की रिहाई पर मना जश्न सूत्र।
गुजरात के सबसे जघन्य अपराधों का इतिहास देखें तो रंधिकपुर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. ये जगह साल 2002 में बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार केस की वजह से कुख्यात है.यहां तीन मार्च 2002 को गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और उनके परिवार के 14 सदस्यों को मार दिया गया था. मृतकों में बिलकिस बानो की तीन साल की बेटी भी शामिल थी। इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी जिसके बाद 2008 में बॉम्बे सत्र अदालत ने 11 लोगों को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी. 15 अगस्त, 2022 को गोधरा जेल में सज़ा काट रहे इन 11 क़ैदियों को गुजरात सरकार की सज़ा माफ़ी की नीति के तहत रिहा कर दिया गया इसके बाद जब ये लोग अपने गांव सिंहवाड़ा पहुंचे तो वहां स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर इनका स्वागत किया.
0 Comments