आर सी एफ थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर वासिनाका से २७ वर्षीय संदीप ताराचंद जाधव लापता।

आर सी एफ थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर वासिनाका से २७ वर्षीय  संदीप ताराचंद जाधव लापता।



चेम्बूर मुंबई 

मुंबई से अशफाक शैख़ की रिपोर्ट



आर सी एफ थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर वासिनाका २७ वर्षीय  संदीप ताराचंद जाधव लापता घर बालो का रो - रो कर हाल बुरा है। आर सी एफ पुलिस तपासी अधिकारी संदीप को ढूंढ़ने में हर संभव प्रयास कर रही है संदीप के घर बालो से मिलने आप कार्येकर्ता भी पहुंचे और उन्होंने भी संदीप के फोटो को कई जगह लगा कर ढूंढ़ने की कोसिस में है और आर सी एफ पुलिस के तापसी अधिकारी के संपर्क में है इस की सुचना आप आर सी एफ पुलिस के टेलीफोन से दे सकते है संदीप की फोटो न्यूज़ परफेक्ट२४ ने भी साझा किया है आप इस से संदीप की पहचान कर सुचना तुरंत पुलिस को दे।


Post a Comment

0 Comments