गणपति विसर्जन में मुकुंद राव अंबेडकर नगर वासिनाका के मुस्लिम रहिवासी ने गणपति भक्तो का जोरदार स्वागत किया।

गणपति विसर्जन में मुकुंद राव अंबेडकर नगर वासिनाका के मुस्लिम रहिवासी ने गणपति भक्तो का जोरदार स्वागत किया। 


चेम्बूर न्यूज़ परफेक्ट २४ 
मुंबई से अशफाक शैख़ की रिपोर्ट।



गणपति विसर्जन के दौरान गणपति भक्तो का मुस्लिम समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया लोगो ने खूब पानी सरबत बाट कर हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का जिन्दा मिसाल कायम किया समाज में नफरत फ़ैलाने वाले नफरती चिंटू के मुँह पर एक जोरदार तमाचा है जो हमेश समाज को बाटने की बात करता है आज भी महाराष्ट्र में हिन्दू मुस्लिम भाई चारा कायम है जो आज गणपति विसर्जन में देखने को मिला। इस अबसर पर आर सी एफ थाना प्रभारी श्री बाला साहेब श्रीहरि घावटेव उन के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे उन का भी मुस्लिम युवा द्वारा स्वागत किया गया ।


Post a Comment

0 Comments