मुंबई एडिसनल कमिसिनर पूर्व प्रादेशिक विभाग चेम्बूर श्री संजय दराडे साहेब पीड़ित महिला से सीधा सम्बाद करने पहुंचे आर सी पुलिस ठाणे मुंबई।

मुंबई एडिसनल कमिसिनर पूर्व प्रादेशिक विभाग चेम्बूर श्री संजय दराडे साहेब  पीड़ित महिला से सीधा सम्बाद करने पहुंचे आर सी पुलिस ठाणे मुंबई।



मुंबई चेम्बूर 

आर सी एफ थाना अंतर्गत मुंबई एडिसनल कमिसिनर पूर्व प्रादेशिक विभाग चेम्बूर श्री संजय दराडे साहेब  पीड़ित महिला से सीधा सम्बाद करने पहुंचे आर सी एफ पुलिस ठाणे महिलाओ पर हो रहे उत्पीड़न अंन्याय अत्त्याचार को रोकने एवं उन को न्याय दिलाने के लिए श्री संजय दराडे साहेब  पीड़ित महिला से सीधा सम्बाद किया और उन से बात चित की उन्होंने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए जो आरोपी बेल पर है वो इनको डरा धमका तो नही रहे इन से पूछा इस में उपस्थित आर सी एफ थाना प्रभारी श्री बाला साहेब श्रीहरि घावटे , पुलिस अधिकारी श्री श्याम बनसोडे, श्री विलास दातिर श्री रविंद्र मोहिते , श्री अरविन्द पाटिल ,श्रीमती दीपाली सुनील पाउसे, श्री संतोष गवशेते मौजूद थे ।



चेम्बूर से अशफाक शैख़ की रिपोर्ट ,

Post a Comment

0 Comments