कार्य सम्राट आमदार श्री प्रकाश फटेर्पेकर चेम्बूर विधानसभा के विकाश की रफ़्तार तेज़ एस व्ही पटेल नगर वासिनाका सार्वजानिक शौचालय का कार्य उद्घाटन।
चेम्बूर मुंबई
कई सालो से ये शौचलय जार जार हालत में था रहिवासी परेशान थे पांच साल के शासन काल में नगर सेवक ने इस पर कोई ध्यान नही दिया जब की ये काम नगर सेवक का है नगर की सेवा करना लेकि आज आमदार चेम्बूर विधानसभा श्री प्रकाश फटेर्पेकर ने लोगो की परेशानी देख इस कार्य को अपने हाथ में लिया और आज इस शौचालय कार्य का उद्घाटन कर काम शुरू करवाया लोगो में जो निराशा थी वो आज ख़तम हो गया अब यहां के रहिवासी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट
0 Comments