चेम्बूर वासिनाका में ईद मिलादुन नवी का जश्न मुसलमानो ने निकाला जुलुस आर सी एफ पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ।

चेम्बूर वासिनाका में ईद मिलादुन नवी का जश्न मुसलमानो ने निकाला जुलुस आर सी एफ पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ।



मुंबई चेम्बूर से न्यूज़ पेरफ़ेक्ट२४ की रिपोर्ट 



चेम्बूर वासिनाका के विभिन विभागों में ईद मिलादुन नवी का तेहवार धूम धाम से मनाया गया समाज के विभिन लोगो ने इस जुलुस में शामिल हुए सड़को पर भारी भरकम भीड़ देखने को मिला सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ।



पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मी मुस्तैदी से नजर बनाए।हुए लोगो की रक्षा में तैनात थे  लोगो ने इस तेहवार का भरपूर आनद लिया आर सी एफ पुलिस के थाना प्रभारी श्री बाला साहेब श्रीहरि घावटे ने वासिनाका विभाग के लोगो को सम्बोधित कर सभी को मुबारक बाद दिया।



 वासिनाक अल हिन्द कमिटी के असलम अंसारी व इन के सभी कमिटी मेंबर ने आर सी एफ थाना प्रभारी श्री बाला साहेब श्रीहरि घावटे का स्वागत किया मंच पर उपस्थित भानु प्रताप ,सादिक कुट्टी डॉ सम्मी व अन्य लोग मौजूद थे। 

मुंबई से अशफाक शैख़ की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments