आर सी एफ थाना अंतर्गत एक खतरनाक वयक्ति और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए उपद्रव करने वाले राजेश नारायण पिल्लै गिरफ्तार।

आर सी एफ थाना अंतर्गत एक खतरनाक वयक्ति और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए उपद्रव करने वाले राजेश नारायण पिल्लै गिरफ्तार। 



चेम्बूर मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट 


आर सी एफ थाना अंतर्गत विष्णु नगर वासिनाका से राजेश नारायण पिल्लै उर्फ़ अब्दुल रहमान शैख़ को आर सी एफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इस वयक्ति पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है ०२ /०७/२०२२ को नारायण लक्ष्मण वयक्ति द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी नारायण लक्ष्मण ने अपने शिकायत में बताया की विष्णु नगर के मैदान में रात्रि समय टैक्सी पार्किंग करने गए तो राजेश नारायण ने लक्ष्मण वयक्ति से पार्किंग का हफ्ता ५०० रुपया मांगा।



लक्ष्मण ने हफ्ता देने से इंकार किया तो राजेश ने लक्ष्मण को पेट में  चाकू लगा कर जान से मारने की धमकी दी जिस की शिकायत आर सी एफ थाना को दी गई आर सी एफ थाना प्रभारी बाला साहेब श्रीहरि घावटेसाहेब ने तुरंत कार्यवाही करते हुए धारा (एम् पि डी ऐ ) १९८५ के तहत गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments