आर सी एफ पुलिस के जाबाज सब-इंस्पेक्टर सचिन गणपत शिंदे ने लगातार तीसरी बार (हैट्रिक ) स्वर्ण पदक जीतकर मुंबई पुलिस का नाम रोशन किया।
मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट 24 की रिपोर्ट
आप को बता दू की आर सी एफ पुलिस के जाबाज सब-इंस्पेक्टर सचिन गणपत शिंदे ने लगातार तीसरी बार (हैट्रिक ) स्वर्ण पदक जीतकर मुंबई पुलिस का नाम रोशन कियादिनांक १८/११/२०२२ को एसआरपीएफ ग्रुप २, वनवारी, पुणे में आयोजित ७१वी अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता में उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में ७० किलोग्राम भार बर्ग में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर आगामी भारतीय प्रतियोगिता लुधियाना पंजाब के लिए चयनित हुए हमारे सम्बादाता अशफ़ाक़ शैख़ ने आरसीएफ पुलिस के थाना प्रभारी माननीय श्री बाला साहेब श्री हरी गौटे एक खास मुलाकात में इसकी जानकारी दी आरसीएफ पुलिस में ख़ुशी की लेहेर है ऐसे जाबाज़ ओफ्फिसरो की हमारे देश को जरुरत है।
0 Comments