संजय राउत को जमानत देते हुए मुंबई की कोर्ट ने ED को कैसे लगाई फटकार निशाना बनाया, अवैध गिरफ्तारी।

संजय राउत को जमानत देते हुए मुंबई की कोर्ट ने ED को कैसे लगाई फटकार निशाना बनाया, अवैध गिरफ्तारी।



मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट की रिपोर्ट 


मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने पात्रा चॉल रीडिवेलपमेंट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में संजय राउत को जमानत दे दी। कोर्ट ने शिवसेना सांसद को जमानत देते हुए कार्रवाई को 'अवैध' बताया। 

इतना ही नहीं कोर्ट ने इसे 'निशाना बनाने’(Witch Hunt) की कार्रवाई करार दिया। कोर्ट ने यह भी सवाल किया कि मामले के मुख्य आरोपी और रियल एस्टेट फर्म एचडीआईएल के राकेश और सारंग वधावन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कभी गिरफ्तार क्यों नहीं किया? 

जज ने कहा कि एजेंसी के म्हाडा और अन्य सरकारी विभागों के संबंधित अधिकारियों को गिरफ्तार न करने का कारण कुछ नहीं, बल्कि तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री और (महाराष्ट्र के) तत्कालीन मुख्यमंत्री को एक संदेश देना था, 

जिससे उनके मन में एक भय पैदा हो सके कि वे इस कतार में अगले व्यक्ति हैं।

Post a Comment

0 Comments