वासिनाका मच्छी मार्किट ब्रिज के नीचे खुले आम सट्टा मटका बाजार चालू कौन है इस बाजार का बादशाह।
न्यूज़ परफेक्ट २४ से अशफाक शैख़ की रिपोर्ट
वासिनाका मच्छी मार्किट ब्रिज के निचे खुले आम सट्टा मटका बाजार चालू है सट्टा मटका बाजार चलाने बाले इस बादशा की हिम्मत की दात देनी होगी।महज २० मीटर के दुरी पर आर सी ऍफ़ पुलिस बिट होने के बाबजूद ये सट्टा मटका चलाने वाले बादशा कानून प्रशासन से वे खौफ हो कर इस काम को अंजाम दे रहे है इस से नजाने कितनो के घर बर्वाद हो गए इस के आदि लोग सारा दिन मेहनत से पैसे कमाते है और शाम को अपनी इस मेहनत की कमाई को सट्टा मटका बाजार में बर्वाद कर देते है कुछ के घर तो चुलाह भी नही जलता जिस का नतीजा बच्चे भूखे पत्नी से मार पिट जिस से घरेलु हिंसा महिला उत्पीड़न जैसे से घटना बढ़ती जाती है। अब देखना है की इस सट्टा मटका बाजार चलाने वाले बादशा पर लगाम कब लगेगा ।
0 Comments