विष्णु नगर गडकड़ी मार्ग पर अवैध पार्किंग पार्किंग के नाम पर माफिया की वसूली ?

 


विष्णु नगर गडकड़ी मार्ग पर अवैध पार्किंग पार्किंग के नाम पर माफिया की वसूली ?




मुंबई न्यूज़ परफेक्ट २४ 


आप को बता दू की विष्णु नगर इन्डस्ट्रियल इलाका है जहाँ टैंकर ट्रक का आवा गमन होता रहता है  बहार से आने वाले टैंकर ट्रक के लिए एच पि सी एलने कोई सुबिधा नही की है नतीजा पब्लिक को परेशानी ये टैंकर ट्रक सड़क के किनारे पार्किंग होती है जिस से रोड छोटा होने के कारण कोई भी दुर्घटना हो सकता है साथ पार्किंग माफिया अवैध तरीके से पार्किंग की वसूली कर टैंकर ड्राइवर से घंटे का वसूली करते है टैंकर में गैस व् अन्य पदार्थ होने के कारण लोगो को खतरा बना रहता है ट्राफिक पुलिस महानगर पालिका अधिकारी की अनदेखी यहां के रहिवासी के जान पर आ पड़ी है इस पार्किंग को समय से पहले बंद नही किया गया तो दुर्घटना तय है।

मुंबई से अशफाक शैख़ की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments