मुंबई के आर सी एफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी माहुल चेम्बूर से बस चुराने वाले चोर को असम से किया गिरफ्तार ।

मुंबई के आर सी एफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी माहुल चेम्बूर से बस चुराने वाले चोर को असम से किया गिरफ्तार ।



मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट 24 की रिपोर्ट 


आप को बतादू की सम्पूर्ण भारत में मुंबई पुलिस को प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जाता कारण अपने कामो से जाने जानेवाले मुंबई पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिखाया की उन के लिए कुछ भी अश्म्बभ नहीं मुंबई बस चोर बस चोरी कर असम फरार हो गया था सायद उन को मुंबई पुलिस का अंदाजा नही था की मुंबई पुलिस किया कर सकती है २९/११/२०२२ को बस चोरी का केस दर्ज आर सी एफ पुलिस में क्रमांक गु नो क्र ६८५ /२०२२ कलम ३७९ दर्ज हुआ फिर आर सी एफ पुलिस ने अपना ऑपरेशन सुरु कर आरोपी को असम से गिरफ्तार कर लिया अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग , श्री विनायक देशमुख ,पुलिस उपयुक्त परिमंडल ६ श्री हेमराज सिंह राजपूत , सहायक पुलिस आयुक्त ट्राम्बे विभाग , श्री सुहास हेमाडे इन के मार्ग दर्शन से आर सी एफ पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री बाला साहेब घावटे सहायक पुलिस निरीक्षक श्री किरण मांडरे ,पुलिस कर्मी श्री प्रीतम पाटिल, चंद्रकांत खैरे ,एवं सुदाम सानप इन सब के घोर प्र्याश से आरोपी असम से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया आरोपी से पूछ ताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments