चेम्बूर मछी मार्किट वासिनका में एम् पूर्व मनपा अधिकारी काले पाटील ने सार्वजानिक शौचालय तोड़ा जनता त्रस्त।
मुंबई से अशफाक शैख़ की रिपोर्ट
आप को बता दू की मछी मार्किट वासिनाका मे सालो से सार्वजानिक शौचालय था लेकिन एक महीना पहले इस सोचालय को मनपा अधिकारी द्वारा तोड़ दिया गया जिस से आम जनता परेशान है इस अधिकारी की मनमानी की दांत देनी होगी इस की जानकारी अस्थानिक नगर सेवक को भी नहीं दिया गया। हमारे सम्बादाता ने श्रीमती अंजली नाईक जो इस विभाग की नगर सेविका है उन से बात चित किया उन्होंने बताया ये अधिकारी अपनी मनमानी करता है बिना किसी सुचना के इस सौचालय को जमीदोश कर दिया गया आज इस विभाग की आम जनता परेशान है इस विभाग के बूढ़े महिला पुरुष जो चलने से मजबूर है उन का किया होगा कहा जायेंगे शौच करने तोड़ने से पहले मनपा अधिकारी ने दूसरा साधन कियु नहीं किया भारत सरकार ने हर घर गांव में शौचालय का प्रवंध करवाया की लोग बाहर शौच न करे लेकिन इस मनपा अधिकारी ने लोगो को बाहर शौच करने पर मजबूर कर दिया।
0 Comments