सांसद राहुल शेवाले ने आदित्य ठाकरे पर एक बार फिर साधा निशाना।

सांसद राहुल शेवाले ने आदित्य ठाकरे पर एक बार फिर साधा निशाना। 



जिस के बाद शिव सैनिक का विरोध प्रदर्शन सुरु हो गया चेम्बूर वासिनाका में शिव सैनिक का जोरदार प्रदर्शन देख ने को मिला। 



मुंबई न्यूज़ परफेक्ट 24 


चेम्बूर वासिनाका में फ्रीवे ब्रिज के नीचे सड़को पर शिव सैनिको का  जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जब से सांसद राहुल शेवाले ने महाराष्ट्र पूर्व मंत्री व शिव सेना युवा प्रमुख आदित्य ठाकरे पर टिपणी की तब से राजनैतिक गलयारो में हल चल सुरु हो गई है शिव सैनिक सड़को पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है शिव सेना नेता प्रमोद शिंदे ,अंजली नाइक , विजु नागावकर, हेमकांत माथरे, विद्दिया मछिन्दर घोरके एवं सभी सिव सैनिक मौजूद थे श्री शिंदे ने राहु शेवाले पर लगे कई आरोप में कार्यवाही की मांग की और जनता से सीधा सम्बाद किया उन होने राहु शेवाले पर निशान साधते हुई कहा की राहुल शेवाले अपना विकास दिखये की संसद बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के लिए कोन सा विकास का काम किया जो भी विकास का काम हुआ है वो सब काम शिव सेना आमदार व नगर सेवक व सेविका ने किया है जनता आने वाले आगामी चुनाव ने इस का पुलजोर जवाब देगी।

Post a Comment

0 Comments