विष्णु नगर गडकरी दत्ता मंदिर के पास खुले आम मटका बाजार चालू शासन प्रशासन की अनदेखी।
मुंबई न्यूज़ परफेट 24
आर सी एफ थाना अंतर्गत विष्णु नगर गडकरी मार्ग दत्ता मंदिर के निकट खुले आम मटका बाजार चल रहा है। महाराष्ट्रा सरकार के पाबन्दी के बाद भी खुले आम मटका बाजार चालू है, इस का संचालक कौन है प्रशासन की अनदेखी पूजा अस्थल के पास मटका बाजार चालू है। गरीब लोग रोज़ कमाने खाने वाले जो मटका बाजार में पैसे लगा कर हार जाते है, नतीजा परिवार भुखमरी से झुझता है, महिला उत्पीड़न भी इस का एक हिस्सा है, धीरे धीरे मटका माफिया के दिल से पुलिस का डर ख़तम हो रहा है। खुले आम मटका बाजार चालू है प्रशसन के नाक के निचे ये सब हो रहा है। इन माफिया को किसका आशीर्वाद है।
0 Comments