गोदी मिडिया द्वारा कोरोना के नाम पर एक बार फिर लोगो को डराने की कोसिस शुरू हो गई है

 

गोदी मिडिया द्वारा कोरोना के नाम पर एक बार फिर लोगो को डराने की कोसिस शुरू हो गई है 




मुंबई न्यूज़ परफेक्ट 24 


देश के लोगो ने कोरोना का कहर बहुत नजदीक से देखा है, कुछ तो इस कहर में अपना परिवार को खो दिया कुछ के कारोबार ख़तम होगए लोगो ने काफी मुसक्कत के बाद अपने परिवार अपने बचे को संभाला लेकिन देख रहा हूँ की कुछ दिनों से चाइना के नाम पर गोदी मीडया ने लोगो को डराने का काम सुरु कर दिया है। जब की चाइना में जो भारतीय नागरिक प्रवास करते है काम काज में है उन लोगो ने खुद भी विडिओ बना कर सोशल मीडया पर बताया की जो भी गोदी मीडया बता रही है ऐसा बिलकुल भी नहीं है, सब कुछ सामान है इस लिए आप को डरने की जरुरत नही गोदी  मीडया से दुरी बनाये रखने की जरुरत है क्यों की गोदी मीडया कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, इन से बचने की जरुरत है। सावधान रहे सुरक्षति रहे।

Post a Comment

0 Comments