विष्णु नगर विभाग में अन्य ठिकानो पर अवैध देशी शराब की बिक्री खुलेआम जोरो पर है किस के आशीर्वाद से ये धंदा फल फूल रहा है।

विष्णु नगर विभाग में अन्य ठिकानो पर अवैध देशी शराब की बिक्री खुलेआम जोरो पर है किस के आशीर्वाद से ये धंदा फल फूल रहा है।




चेम्बूर मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट 


सूत्रों की माने तो ये करो बार नई बात नही है कई सालो से इस विभाग में देशी जी एम् ब्रांड की शराब खुले आम बिक रहा है और इस पर किसी भी शासन प्रशासन का धियान अभी तक क्यों नही है ये समझ से प्रे है इस से लोगो के जीवन को खतरा होने की आशंका है l शराब माफिया बिना किसी परवानगी के खुले आम शराब बेच रहे है हाल ही में बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीकर ४० लोगो ने अपनी जान गवा दी ऐसे शराब माफिया के ऊपर तुरंत कार्यबाही करने की जरुरत है अब देखना है की इस विभाग के शासन प्रशासन का ध्यान इन माफिया पर कब परेगा।

Post a Comment

0 Comments