अगर आप OLX पर गाड़ी देख रहे है तो होजाए साबधान आप के साथ भी ठगी हो सकता है आर सी एफ थाना अंतर्गत ठगी का मामला आया सामने।
मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट 24
आर सी एफ थाना अंतर्गत गाड़ी खरीदी करने के नाम पर OLX द्वारा ठगी का मामला सामने आया है दिनांक १७/१२/२०२२ को अब्दुल गुलाम रसूल शैख़ विष्णु नगर निवासी नामक वयक्ति ने OLX पर एक्को गाड़ी देखा उस पर मोबाइल न दिया हुआ था अब्दुल गुलाम ने उस नो पर कॉल कर गाड़ी की जानकारी मांगी ठगो ने गुलाम को गाड़ी का सारा पेपर व्हाट्सप किया और गुलाम से अपने आप को आर्मी का जवान बताया गुलाम ने गाड़ी देखने की बात की तो मै गुजरात में हूँ नहीं आ सकता ऐसा ठग ने बताया और गुलाम को गूगल नो दिया और कहा आप पैसा डालो मै आप को गाड़ी भेज दूंगा १८/१२/२०२२ को गुलाम ने पैसा डाल कर गाड़ी भेजने को कहा ठग ने पुड़ा पैसा डालने को कहा गुलाम आनन फानन में एक लाख तिस हजार रुपया ठग के खाते में डाल दिया जब उसे पता चला की मेरे साथ ठगी हुई तब गुलाम ने आर सी एफ ठाणे में मामला दर्ज करवाया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 Comments