बिहार के बेगूसराय जिला के वार्ड क्रमांक 44 की जनता ने इस बार अपना मतत पूर्व आर्मी के जवान को दे कर वार्ड को सुरक्षित हाथो में सौपा।
न्यूज़ परफेक्ट 24 बिहार
आप को बता दू की इस बार की चुनाव में कई प्रतियाशी चुनाव मैदान में थे सभी ने जनता को लुभाने के लिए कई वादे किये सब ने अपनी हर तरह की कोसिस की इस के वावजूद वार्ड की जनता ने एक मत हो कर पूर्व आर्मी को चुना और बंपर जित दिलाया और इस वार्ड को सुरक्षित हाथो में सौप दिया एक आर्मी के जवान को किस तरह काम करना चाहिए ये बताने की जरुरत नही जनता ने पूरी उम्मीद के साथ अपना मत पूर्व आर्मी को दिया अपने काम से जाने जानेवाले अफ़ज़ल हुसैन उर्फ़ शेरू जिन की जितनी तारीफ की जाए कम है बेबाक अंदाज निडर पारसद के रूप में पूर्व आर्मी एक्क्शन मोड नजर आये जीत के बाद अपने वार्ड का निरक्षण किया जनता से सीधा सम्बाद कर हर तरह की सुबिधा प्रदान करने का आश्वाशन दिया।
0 Comments