नए साल में बच्चो का मन उत्साहित कर के लिए शिव सेना कार्येकर्ता विध्या मछिन्दर घोडके ने क्रिकेट मैच प्रकाश नगर में आयोजन किया।
मुंबई न्यूज़ परफेक्ट 24
विध्या मछिन्दर घोडके सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं शिव सेना कार्यकर्त्ता जो अपने काम के लिए जानी जाती है विष्णु नगर गडकरी विभाग में सक्रिय होने के साथ साथ सामाजिक कार्य आये दिन करती रहती है प्रकाश नगर एवं विष्णु नगर विभाग में कुछ न कुछ इन का सामाजिक कार्य चलता रहता है कभी मेडिकल कैंप तो कभी बच्चों के खेलने के लिए क्रिकेट प्रतियुगीता कर बा कर बच्चों का हौसला अफजाई करती रहती है नया साल के मौके पर बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।
0 Comments