सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया मुंबई मुख्य कार्यालय में सदस्ता ग्रहण के लिए लोगो की भीड़।
न्यूज़ परफेक्ट २४ मुंबई
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की आए दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है कई युवाओ ने पार्टी का सदस्ता ग्रहण किया। मुंबई अध्यक्ष रफीक अंसारी से हामरे संवाददाता ने बात चित की तो उन्होंने बताया इस बार महानगर पालिका चुनाव में मुंबई के कई जगह पर प्रतियाशी उतारने की तैयारी में है अब देखना है की आनेवाले चुनाव में कितनी सफलता मिलती है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल पार्टी की तरफ से जमीनी काम चालू है लोगो की परेशानी को इन के कार्येकर्ता द्वारा सुनने का भी काम चल रहा है सदस्ता ग्रहण में शामिल इक़बाल फ़िरोज़ शैख़ मोहर्रम अली हकीकुल्लाह शैख़ वसीम मकसूद मुल्ला आसिफ उममर सय्यद मोहम्मद उस्मान शैख़ इरफ़ान युसूफ सय्यद इरफ़ान एजाज मिरजा मुबारक हुसैन शैख़ शामिल थे।
0 Comments